वित्तीय साक्षरता क्विज में उमावि पोनियामाल ने मारी बाजी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

वित्तीय साक्षरता क्विज में उमावि पोनियामाल ने मारी बाजी




 

मंडला 4 जुलाई 2023

                भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से आयोजित वित्तीय साक्षरता क्विज़ के जिला स्तरीय आयोजन में मण्डला के समस्त विकासखंडों की टीमों ने सहभागिता की। इस आयोजन में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक के एम माथुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता एवं वर्तमान समय में हो रहे साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चला रहा है जिसमें इस वर्ष कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता क्विज का आयोजन किया गया है। लक्ष्मी पटेल ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से समाज में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

                जिला स्तर पर नौ विकासखंडों की टीमों के प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान शासकीय उमावि पोनियामाल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विकासखंड निवास, तृतीय स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव एवं चतुर्थ स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय मंडला रहे। जिला स्तरीय आयोजन में पहले 9 विकासखंडों की टीमों के मध्य लिखित प्रतियोगिता आयोजित हुई एवं प्रथम चार स्थान प्राप्त टीमों के बीच में ऑडियो, वीडियो क्विज आयोजित हुआ जिसे सहायक महाप्रबंधक के एम माथुर ने संपन्न कराया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः 10000, 7500 एवं 5000 रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। अन्य सभी टीमों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता के विभागीय व्यवस्थाओं को सुजय कुमार एलडीएम मण्डला, अभिषेक दत्ता शाखा प्रबंधक सेंटल बैंक मण्डला, एलडीएम ऑफिस से विनोद धुर्वे एवं रिजर्व बैंक से आरके पासवान ने संपादित किया। ज्ञात हो कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम आगामी 15 जुलाई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। सफल विद्यार्थियों को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, एपीसी मुकेश पांडे एवं शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है। समस्त आगंतुकों के प्रति आभार अखिलेश उपाध्याय ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment