4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, July 2, 2023

4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मंडला 2 जुलाई 2023


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सत्ती बाई ग्राम जेवरा निवासी की सर्पदंश से मृत्यु होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास द्वारा मृतक के निकटतम वारसान को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मृतक के निकटतम वारसान आवेदक सक्ता को कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment