4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत...सर्पदंश से हुयी थी मौत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत...सर्पदंश से हुयी थी मौत

मंडला 1 जुलाई 2023


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रूपेन्द्र उर्फ रूपलाल मरावी ग्राम बेरपानी निवासी की सर्पदंश से मृत्यु होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास द्वारा मृतक के निकटतम वारसान को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मृतक के निकटतम वारसान आवेदक चंदाबाई मरावी को कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment