मंडला 13 जुलाई 2023
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि म.प्र. सार्वजनिक वितरण
प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 में दिए गए प्रावधान अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक
उचित मूल्य दुकान संचालित किया जाना है। जिले के विकासखंड घुघरी के अंतर्गत पंचायत
जिनमें उचित मूल्य दुकान पूर्व संचालक संस्थाओं के समर्पित करने के कारण रिक्त
हैं। इन पंचायतों में दुकान खोलने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
अनुविभाग घुघरी के ग्राम पंचायत देवहारा, बरवानी, ढेंको, चोबा, सिंघनपुरी, दुलादर, सलवाह, चुरिया, गरैया, छिबलाटोला, मांगा, गोरखपुर, नाहरवेली, जुनवानी, टिकरिया, राम्हेपुर तथा लाटो कुल 17 दुकानों के
लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाईट पोर्टल पर पात्र
संस्थाएँ 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते
हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दुकान आवंटन
की कार्यवाही संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment