वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण 10 को - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण 10 को


 

मंडला 7 जुलाई 2023

                10 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे शासकीय पॉजीटेक्निक कॉलेज मंडला के पीछे स्थित नवनिर्मित वेयरहाउस को खोलकर त्रैमासिक निरीक्षण किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को निर्धारित दिनांक व समय पर ईव्हीएम वेयरहाउस में स्वतः उपस्थित अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजने को कहा है।

No comments:

Post a Comment