शिविर में 103 नेत्र रोगियों ने लिया हिस्सा निःशुल्क नेत्र उपचार का लाभ उठाया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, July 9, 2023

शिविर में 103 नेत्र रोगियों ने लिया हिस्सा निःशुल्क नेत्र उपचार का लाभ उठाया




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की तहसील बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के कार्यालय भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन डॉ विजय आनंद मरावी जी निवासी भुआ बिछिया, जो कि वर्तमान में मेडिकल जबलपुर के सह अधीक्षक एवम नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं इनके मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उक्त आयोजित नेत्र शिविर में ग्राम पंचायत माधोपुर के अतिरिक्त आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के नेत्र रोगियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क नेत्र उपचार का लाभ उठाया। शिविर में 103 नेत्र रोगियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गंभीर रूप से समस्याग्रस्त 16 नेत्र रोगियों को उपचार हेतु बस द्वारा जबलपुर रवाना कराया गया। डॉ विजय आनंद मरावी एवम उनकी टीम द्वारा नरसेवा नारायणसेवा की तर्ज पर विगत 7- 8 वर्षों से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, वहां निःशुल्क शिविरों का लगातार आयोजन कर हजारों नेत्र रोगियों को अब तक उपचार लाभ दिया गया है। कार्यक्रम में dr. विजय आनंद मरावी की टीम में सहयोगी रूप में विनोद विश्वकर्मा, कृष्णा यादव निवासी जबलपुर व अन्य सहयोगी विवेक कुमार पाण्डेय, राजेश उइके निवासी भुआ बिछिया तथा स्थानीय पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment