बलिदान दिवस पर महिला कांग्रेस ने फूल मालों से कि श्रद्धांजलि अर्पित.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 24, 2023

बलिदान दिवस पर महिला कांग्रेस ने फूल मालों से कि श्रद्धांजलि अर्पित....





रेवांचल टाईम्स - महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शौर्य और साहस की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती मंडावी जी के बलिदान दिवस पर महिला कांग्रेस डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने डिंड़ौरी मुख्यालय में स्थित प्रतिमा में फूल मालों से श्रद्धांजलि अर्पित की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहादुरी, स्वाभिमान एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मैं उन्हें कोटि कोटि नमन करती हूँ। भारत के इतिहास में मुगलों को चुनौती देने वाले शासकों की सूची में महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. लेकिन इस सूची में ये दो नाम अकेले नहीं थे. इसमें एक नाम गोंडवाना की रानी दुर्गावती का भी है जिन्होंने अकबर की सेना में नाक में दम कर दिया था. 24 जून को उनका बलिदान दिवस मनाया जाता है. उन्हें ना केवल आखिरी दम तक मुगल सेना को रोकर अकबर की उनके राज्य पर कब्जा करने की हसरत को कभी पूरा नहीं होने दिया. आज भी गोंडवाना क्षेत्र में उन्हें उनकी वीरता और अदम्य साहस के अलावा उनके किए कए जनकल्याण कार्यों के लिए याद किया जाता है.450 साल पहले मुगल शासक अकबर और उनके सेना का मानमर्दन करने वाली रानी दुर्गावती का जन्म 24 जून को 1524 को बांदा जिले में कलिंजर के चंदेला राजपूत राजा कीर्तिसिंह चंदेल के घर में इकलौती संतान के रूप में हुआ था. दुर्गा अष्टमी के दिन उनका जन्म होने के कारण उनका नाम दुर्गावती रखा गया जो आगे चलकर उनके जीवन चरित में फलीभूत भी होता दिखा. दुर्गा माता जैसे अपने भक्तों की देखभाल करती है, उन्होंने अपनी प्रजा का भी ख्याल रखा.अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए महारानी दुर्गावती का सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। नाम के अनुरूप ही उनका तेज था रानी दुर्गावती जी का जीवन संघर्ष हमें मातृभूमि की सेवा करने का प्रेरणा देता है। उन्होंने अपने शौर्य और साहस से वीरता की एक नई इबारत लिखी है। उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। आज देश में महिलाओं पर आत्याचार चरम पर है इस हो रहें आत्याचार के खिलाफ हम महिलाओं को रानी दुर्गावती जैसी बनकर ही लड़ना पड़ेगा आज देश का संविधान खतरे में है इसके लिए भी हमें लड़ाई लडनी पड़ेगी। मैं एक बार फिर महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी को नमन करती हूँ। इस अवसर पर महिला कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थिति रहीं।

No comments:

Post a Comment