थाना अजाक मंडला द्वारा ग्राम पिंडरई चौकी पिंडरई में किया गया जनचेतना शिविर आयोजित... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

थाना अजाक मंडला द्वारा ग्राम पिंडरई चौकी पिंडरई में किया गया जनचेतना शिविर आयोजित...





रेवांचल टाईम्स - मंडला, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलों के चिन्हित ग्रामों/वार्डो/मोहल्लों में समाज के सभी वर्गो के बीच आपसी सद्भाव सामंजस्य बनाये जाने एवं स्थानीय स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने हेतु हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जनचेतना शिविर/जन जागरूकता शिविर का आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, डीएसपी अजाक श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना नैनपुर के चौकी पिंडरई अंतर्गत ग्राम पिंडरई में थाना अजाक की पुलिस टीम द्वारा जनचेतना शिविर/जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संरपच, प्रतिनिधि, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोग उपस्थित हुये जिन्हें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के संबंध में जानकारी दी गई एवं शासन द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध अवगत कराया गया व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्यों एवं निराकरण की जानकारी दी गई एवं पुलिस संबंधी दूरभाष कंट्रोम रूम, संबंधित थाना व थाना अजाक मंडला के दूरभाष नम्बर वितरण किये गये।

No comments:

Post a Comment