मंडला 27 जून 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मंगलवार को गोलमेज सभाकक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान विधानसभावार मतदान केंद्रों की जानकारी, मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्था, क्रिटीकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों की संख्या, वेबकास्टिंग, शेडो एरिया, विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी, नए जुड़ने वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता, वरिष्ठ मतदाता, ट्रांसजेंडर मतदाता के संबंध में आंकड़े पर जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, वाहन उपलब्धता, प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता, शिकायत निवारण प्रबंधन एवं निर्वाचन की तैयारियों के दौरान सम्पन्न की जाने वाली समस्त गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में एडीएम एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment