निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 21, 2023

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखें - डॉ. सिडाना




कलेक्टर ने किया बिछिया विकासखंड का भ्रमण

 

मंडला 21 जून 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बिछिया विकासखंड के विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए उन्हें उचित गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित विभाग के तकनीकि अधिकारी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों में गति लाने का प्रयास करें। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

सीएम राईज स्कूल अंजनिया का निरीक्षण

 

                भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिडाना ने सीएम राईज स्कूल अंजनिया में चल रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा शाला भवन के मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराएं। उन्हांेने विद्यालय के प्राचार्य को निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति के संबंध में नियमित फीडबैक भेजने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल भवन के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया, उन्होंने तहसीलदार को विद्यालय परिसर का सीमांकन करने के निर्देश दिए।

 

विद्यालय से आत्मीय रूप से जुड़ें शिक्षक

 

                अंजनिया में सीएम राईज स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शिक्षकों से चर्चा करते हुए विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और अकादमिक रूप से समर्थ बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय से आत्मीय रूप से जुड़ें। विद्यालय भवन तथा फर्नीचर के समुचित रख-रखाव करें। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बेहतर कार्ययोजना बनाकर पाठ्यक्रम को समय से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास करें। शिक्षक बोर्ड परीक्षाआंे में उत्कृष्ट परिणाम देकर उदाहरण प्रस्तुत करें।

 

हालोन परियोजना का निरीक्षण

 

                बिछिया भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने हालोन परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य एजेंसी से पिलर, गेट, केनाल तथा सर्वे आदि कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। बीते 2 माह में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्हांेने कहा कि कार्यएजेंसी समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रोजेक्ट के सभी घटकों में एकसाथ काम सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने केनाल के मरम्मत के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment