मण्डला 1 जून 2023
1 जून 2023 को बीजाडांडी ब्लॉक में सभी
जनसेवा मित्रों ने राधाकृष्णन मंदिर पहुँचकर साफ-सफाई का कार्य किया। जनसेवा
मित्रों ने स्वास्थ्य केंद्र में भी साफ-सफाई कार्य किया। मुख्यमंत्री जनसेवा
मित्रों ने डांड की राधा कृष्ण मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र, बीजाडांडी हाट बाजार की दुकानों एवं जनपद पंचायत बीजाडांडी
मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का कार्य किया। यह कार्य जनसेवा मित्रों
के निर्देशक सीएम फेलो सुप्रिया पाठक नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। ब्लॉक
बीजाडांडी जनपद सीईओ प्रमोद ओझा एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किरण
सोलंकी भी उपस्थित रहे तथा कार्य में सहयोग किए।
No comments:
Post a Comment