मंडला 26 जून 2023
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में योजना भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एडीएम मीना मसराम सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद त्यौहार को सभी शांति एवं सौहाद्रपूर्ण रूप से मनाएँ। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने नगरपालिका को संबंधित स्थलों पर आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में फायरब्रिगेड सहित अन्य इंतजाम भी रखें। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को मस्जिदों एवं संबंधित स्थानों पर बिजली, पीडब्ल्यूडी विभाग को संबंधित क्षेत्र की सड़कें एवं गड्ढ़ों की मरम्मत, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्था, होमगार्ड एवं पुलिस को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि त्यौहार के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए जो समय सीमा तय की जा रही है उसका सख्ती से पालन करें। बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर की साफ-सफाई, यातायात, बिजली आदि की समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव रखे।
No comments:
Post a Comment