सूचना तंत्र प्रभावी रखें, जलभराव संभावित क्षेत्रों की जानकारी अपडेट रखें - कलेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

सूचना तंत्र प्रभावी रखें, जलभराव संभावित क्षेत्रों की जानकारी अपडेट रखें - कलेक्टर



आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्देश


मंडला 28 जून 2023

जिला आपदा प्रबंधन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में होमगार्ड अमले की तैनाती एवं उनके लिए जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा भौतिक सत्यापन भी करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला स्तर पर अत्यावश्यक परिस्थितियों के लिए मोटरबोट भी उपलब्ध है, आवश्यकता होने पर तत्काल संबंधित क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हांेने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों का भी भ्रमण करते हुए उनमें आपदा प्रबंधन एवं बारिश के दौरान आवश्यक दवाईयों जैसे- ओआरएस, ब्लीचिंग पाउडर, सर्पदंशरोधी दवाईयाँ आदि का भी निरीक्षण करें तथा उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसी प्रकार दवाई वितरण की व्यवस्था भी पुख्ता रखें।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए नियमित ड्यूटी निर्धारित करें। प्रतिदिन एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम मंए समुचित व्यवस्था एवं जरूरी नंबर संधारित रखे जाएं। उन्हांेने कहा कि बारिश के दौरान सभी प्रभावी सूचना तंत्र रखें एवं समन्वय के साथ प्रबंधन की कार्यवाही करें।


जलभराव संभावित क्षेत्रों पर सतत् निगरानी रखें


कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जल संसाधन विभाग एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों के जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करें। इसी प्रकार लगातार बारिश के चलते जलभराव की संभावना वाले क्षेत्रों पर भी सतत् निगरानी रखें एवं स्थानीय तथा जिला स्तर पर इसकी सूचना दें। संबंधित अधिकारी जलभराव संभावित क्षेत्रों का समय-समय पर भ्रमण भी करें। साथ ही जानकारी को अपडेट भी रखें। कलेक्टर ने सड़क से जुड़े विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान पुल-पुलियों, डायवर्सन, खतरनाक या दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर संकेतक, रैलिंग, सूचना बोर्ड आदि लगाएं।


No comments:

Post a Comment