डायबिटीज की ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज के अपने खानपान पर खाफी ध्यान देना होता है. इसके अलावा, उन्हें एक अच्छी लाइफस्टाइल का भी नेतृत्व करना होता है. डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इसे जिंदगी भर कंट्रोल में रखना पड़ता है. अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको अपनी डाइट में फलों को शामिल करते समय सावधान रहने की जरूरत है. आज हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज से पीड़ित मरीज को कौन-कौन से फल नहीं खाने चाहिए.
डायबिटीज में नहीं खाने चाहिए ये फल
अनानास: डायबिटीज के मरीजों को अनानास खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस फल में 16 ग्राम चीनी होती है.
चीकू: यह मीठा फल डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक उचित नहीं होता है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं.
लीची: गर्मियों में कई लोग बड़े चाव से लीची खाते हैं. इसमें 16 ग्राम चीनी होती है और डायबिटीज के मरीजों के लिए ये हानिकारक हो सकती है.
सेब: सेब में अधिक मात्रा में नेचुरल शक्कर होती है और यह डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है.
केला: केले में माधुमेह के मरीजों के लिए उच्च मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जिसके कारण उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
No comments:
Post a Comment