स्थानांतरण पर चुनाव आयोग मौन? कई वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियों का कब होगा तबादला... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 14, 2023

स्थानांतरण पर चुनाव आयोग मौन? कई वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियों का कब होगा तबादला...


रेवांचल टाइम्स - मंडला। चुनावी साल में चुनाव आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारी की जा रही है लेकिन विगत कई वर्षों से जमे कर्मचारी/ अधिकारियों को हटाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेष के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में कई कर्मचारी व अधिकारी लगभग सभी विभागों में वर्षों से पदस्थ हैं जिन्हें हटाने के लिए शासन प्रषासन के अलावा चुनाव आयोग के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस बात को लेकर नागरिकों में नाराजगी है। नागरिकों की मांग है कि चुनाव के पूर्व सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को इस जिले से बाहर किया जाए जो कई वर्षों से इस जिले में पदस्थ हैं। नागरिक सवाल कर रहे हैं कि आखिर चुनाव आयोग इस विषय पर विषेष ध्यान क्यों नहीं दे पा रह है । यह जांच का भी विषय हो गया है कि आखिरकार क्यों इस जिले में विगत कई वर्षों से कर्मचारी और अधिकारी कई विभागों में अंगद की तरह पैर जमाकर खडे हैं। इन्हें अभी तक क्यों नहीं हटाया गया नागरिक सवाल कर रहे हैं। इस बात को लेकर मंडला जिले में लगातार नाराजगी बढ़ रही है। चुनाव आयोग की सुस्ती से भी नागरिक ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे हैं। जनापेक्षा है कि शीघ्र ही विगत कई वर्षों से जमे कर्मचारी एवं अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए चुनाव पूर्व ऐसे कर्मचारियों को स्थानांतरण किया जाए जो विगत कई वर्षों से जमे हुए हैं। ज्ञात हो कि भविष्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं चुनाव आयोग अंगद की तरह जमे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हटाने में लापरवाही बरत रहा है। शासन प्रषासन द्वारा सही जानकारी प्रदान की जावे और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव पूर्व तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाए ऐसी जनापेक्षा है।

No comments:

Post a Comment