15 दिन में कराएं
क्वार्टर हेंडओवर का कार्य पूर्ण - डॉ. सिडाना
मण्डला 14 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नैनपुर के अपने भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों में महिला, पुरूष सहित अन्य वार्डों का भ्रमण किया। इसी प्रकार दवाई वितरण कक्ष, स्टॉफ, नेत्र जाँच कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर ज़रूरी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ के लिए बनाए गए क्वार्टर का कार्य को पूर्ण करें तथा हेंडओवर की प्रक्रिया को आगामी 15 दिनों में सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि एएनसी वार्ड में महिलाओं के एनीमिया की जाँच भी अनिवार्यतः हो। इसी दौरान महिलाओं के ब्लडप्रेशर एवं हीमोग्लोबिन की भी जाँच सुनिश्चित करें।
मरीजों एवं परिजनों से की बात, दी सलाह
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने अस्पताल में अलग-अलग वार्डों के भ्रमण के दौरान मरीज़ों से बात की। उन्होंने चिकित्सकों से भर्ती मरीजों के उपचार की रिपोर्ट ली। उन्होंने मरीजों के साथ अस्पताल में आए परिजनों से भी चर्चा करते हुए चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। कलेक्टर ने मरीज़ों से चर्चा करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुधार संबंधी आत्मीय सलाह भी दी।
वृद्ध को घर पहुँचाने की व्यवस्था रेडक्रॉस से करें
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान नैनपुर चिकित्सालय में भर्ती अन्य राज्य के वृद्ध से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानी। बताया गया कि वृद्ध अन्य राज्य से हैं तथा अस्वस्थ हैं। डॉ. सिडाना ने संबंधित बीएमओ को निर्देशित किया कि भर्ती वृद्ध का आवश्यक इलाज करते हुए इन्हें घर भेजने की व्यवस्था करें। उन्होंने वृद्ध को उनके घर पहुँचाने संबंधी व्यवस्था रेडक्रॉस के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment