बम्हनी बंजर नगर परिषद नहीं दे पा रही 2023 स्वच्छता में कोई ध्यान नगर में लाखों खर्च के बाद भी नगर में सफाई नहीं... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 3, 2023

बम्हनी बंजर नगर परिषद नहीं दे पा रही 2023 स्वच्छता में कोई ध्यान नगर में लाखों खर्च के बाद भी नगर में सफाई नहीं...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की बम्हनी नगर परिषद 2023 की स्वच्छता व्यवस्था ध्वस्त होती जा नजर आ रही है। नगर की साफसफाई पर नगर परिषद के द्वारा लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी गली मोहल्लों में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही नगर के शासकीय स्कूलों के ग्राउंड में कांच की बोतल से लेकर हर तरह की गंदगी पढ़ी हुई रहती है जिससे विद्यार्थियों को कांच के टुकड़ों से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर परिषद द्वारा इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बम्हनी नगर के ढेको रोड ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कचरा होने की वजह से आसपास के वार्ड में रहने वाले लोग बदबू की वजह से परेशान हैं। साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कचरा होने की वजह से आने जाने वाले विद्यार्थी एवं नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता के नाम पर नगर में थ्री बिन डस्टबिन 3 लाख 50 हजार रु के नगर में 25 नग डस्टबिन लगाए गए थे जिसकी हालत गंभीर मरीज की तरह हो गई नगर में लगाये गए लाल,नीला ,पिला,डस्टबिन व स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए के रंग रोगन लिखाई पुताई का कार्य एवं सड़क और नालियों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए महज खानापूर्ति की जाती है। हालांकि यह स्थिति नगर परिषद के अधिकारियों से भी छिपी हुई नहीं है। लेकिन इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बम्हनी बंजर नगर की स्वच्छता सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। इसके कारण वार्डो और बाजारों के साथ साथ चौक चौराहों पर कूड़े के ढेर बढ़ने लगे हैं कई बार नपा अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई। इस वजह से वार्ड वासियों में नगर परिषद के प्रति रोष देखा जा रहा है।


No comments:

Post a Comment