पिंडरई के बड़े जैन मंदिर में चोरी लगभग 12 लाख के कीमती समान पर चोरों ने किया सफ़ाया... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 24, 2023

पिंडरई के बड़े जैन मंदिर में चोरी लगभग 12 लाख के कीमती समान पर चोरों ने किया सफ़ाया...


रेवांचल टाईम्स -  मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम पिंडरई नगर के वार्ड नंबर 2 में स्थित बड़े जैन मंदिर में गत रात्रि में चोरों ने करीब 10 किलो चांदी के बर्तन व दान पेटी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये चोरों ने पार कर दिया वही चोरी गए सामनो में सब कुछ मिला कर करीब 12 लाख की चोरी बताई जा रही है इस संबंध में सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना प्रातः फोन पर मिली थी स्थल निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट कराई गई मौके पर चौकी प्रभारी पिँडरई के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम व थाना प्रभारी डीपी नागपुरे ने घटनास्थल का जायजा लिया है चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर समाज में काफी रोष है तथा पुलिस अधीक्षक मंडला ने समाज को जल्द ही चोर पकड़े जाने का आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि यह इतनी बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कब तक हो पाता है। वही जिले में चोरी की वारदात दिन व दिन बढ़ रही है आज भी अनके चोरी के न चोर और न माल पकड़ा गया...जिससे चोरों को हौसले बुलंद है।

No comments:

Post a Comment