दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया मंडला मामले का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 14. 5. 23 को बिछिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोको हालोन नदी पर किसी अज्ञात महिला का शव पानी में पड़ा है सूचना पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बिछिया पुलिस ने मर्ग क्रमांक 45 / 23 का कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान अज्ञात महिला की पहचान पिंकी कुलस्ते के रूप में की गई ,जांच पर आए तथ्यों के आधार पर अपराध क्रमांक 212 /23 धारा 302 ,201 ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला द्वारा मामले मै आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बिछिया को विशेष निर्देश दिए गए थे, थाना प्रभारी बिछिया द्वारा टीम बनाकर श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन में मामले के आरोपी शिवराज परते उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छीरपानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि दिनांक 10. 5. 23 को डामर प्लांट कोको में आरोपी शिवराज परते द्वारा पिंकी कुलस्ते का किसी अन्य लड़के से प्रेम संबंध होने की बात पर हत्या कर सबूत छुपाने के लिए पिंकी की लाश को एवं उसके बैग को नदी में फेंका गया था! मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है
कार्यवाही में- थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो, उप निरी. एसएस. रामटेकर, जगदीश पेंद्रो, किरण बट्टी, सउनि. बिसेन, आरक्षक अरविंद बर्मन, महेंद्र , पलाश, धनेश व अन्य बिछिया थाना स्टॉप साइबर सेल से सुरेश क़ा योगदान रहा
No comments:
Post a Comment