मण्डला 15 मई 2023
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से जिले के बच्चों को जीवनदान मिल रहा है। इस योजना ने विकासखण्ड मंडला के वार्ड नम्बर 17 डॉ० राधाकृष्णन वार्ड निवासी 13 माह के आयुष बैरागी नया जीवन दिया। आयुष को आरबीएसके के तहत योजना का लाभ मिला तथा 22 अप्रैल 2023 को आयुष के हृदय का सफल ऑपरेशन नारायण हेल्थ यूनिट एसआरसीसी मुम्बई में विशेषज्ञों द्वारा किया गया। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से परिवार को इस योजना का लाभ मिला जिससे आयुष के माता-पिता अपने बच्चे को स्वस्थ्य देखकर अब खुश हैं।
आयुष के पिता विकास बैरागी का कहना है कि मेरे बच्चे को
सांस लेने में तकलीफ होती थी, तब निमोनिया या सर्दी, खांसी का ईलाज डॉक्टरों के द्वारा करा लेता था। फिर आयुष को
जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया तब पता चला कि बच्चे के हृदय में
समस्या है। यह सुन मैं और मेरा परिवार बहुत डर सा गया, किन्तु हमें डॉक्टरों द्वारा समझाईश दी गई और कहा गया कि
ऑपरेशन के बाद बच्चा ठीक हो जायेगा, डरने की बात नही है।
विकास बैरागी बताते हैं कि हायर सेंटर मुम्बई में विशेषज्ञों के द्वारा ऑपरेशन किया
गया जिसके बाद मेरा बच्चा आयुष अब पूर्णतः स्वस्थ्य हो गया। इसके बाद आरबीएसके टीम
के द्वारा आयुष का समय-समय पर फॉलोअप भी किया जा रहा है। मैं और मेरा परिवार
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान, म०प्र० शासन, जिला प्रशासन एवं सभी
डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूँ।
No comments:
Post a Comment