कांग्रेस के वचन पत्र में साक्षर भारत मिशन के शिक्षा प्रेरकों उपेक्षा, शिक्षा प्रेरकों के साथ अतिथि शिक्षक भी नाराज... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 10, 2023

कांग्रेस के वचन पत्र में साक्षर भारत मिशन के शिक्षा प्रेरकों उपेक्षा, शिक्षा प्रेरकों के साथ अतिथि शिक्षक भी नाराज...


रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश में भविष्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं राजनीतिक दल कई तरह की घोषणा कर रहे हैं भाजपा द्वारा साक्षर भारत मिशन के शिक्षा प्रेरकों और अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए कोई घोषणा नहीं की जा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में साक्षर भारत मिशन की शिक्षा प्रेरकों को नियमित करने की कोई घोषणा नहीं की गई है बल्कि इन्हें वचन पत्र में भी शामिल नहीं किए जाने की जानकारी मिली है इसी तरह अतिथि शिक्षकों को भी स्पष्ट रूप से नियमित करने का वादा वचन पत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा नहीं किया जा रहा है अतिथि शिक्षकों और शिक्षा प्रेरकों को कांग्रेस से बहुत उम्मीद है यदि कांग्रेस पार्टी इन्हें अपने वचन पत्र में नियमित करने का वादा करती है तो यह सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ऐसा अनुमान अनेक राजनीतिक जानकार जता रहे हैं कई लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इन दोनों को वचन पत्र में नियमित करने का वादा किया जाए सरकार बनने पर उन्हें शीघ्र नियमित किया जाए की जानकारों की माने तो जो भी राजनीतिक दल वचन पत्र या घोषणा पत्र में इन्हें शामिल करेगा और इन्हें नियमित करने का वादा करेगा तो यह उन्हें चुनाव में जीत दिलाने में पूरी कोशिश करेंगे जो दल इन्हें नियमित करने का वादा नहीं करेगा उन्हें यह पूरी तरह सबक सिखाने की भी  पहल करेंगे इसलिए राजनीतिक दल सावधान हो जाएं और इन दोनों की अपेक्षा ना करें तो बेहतर होगा ऐसा अधिक लोगों का कहना है।

No comments:

Post a Comment