ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप तेजी के साथ नहीं कराए जा रहे कोई भी कार्य... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 10, 2023

ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप तेजी के साथ नहीं कराए जा रहे कोई भी कार्य...



रेवांचल टाईम्स - मंडला,मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के मंडला जिले में खासकर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को तेजी के साथ नहीं कराया जा रहा है लगभग 1 साल बीत रहा है विकास कार्य ग्राम पंचायतों में चुनाव के बाद ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं मनरेगा सहित अनेक योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों में नहीं हो रहा है जिसकी वजह से ग्रामों का विकास बंद हो गया है ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं जब की ढेर सारी समस्याएं ग्राम पंचायतों में लंबित पड़ी हुई है ग्राम पंचायतों में तेजी के साथ विकास कार्य सभी योजनाओं के अंतर्गत कराए जाएं ऐसी जन अपेक्षा है

No comments:

Post a Comment