महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन खबर को प्रकाशित किया था दैनिक रेवांचल टाइम्स पेपर की खबर का असर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, May 14, 2023

महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन खबर को प्रकाशित किया था दैनिक रेवांचल टाइम्स पेपर की खबर का असर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की सेवा से प्रभावित होकर पिडरई निवासी नंद किशोर कटारे TWTA वरिष्ठ जिला अध्यक्ष मंडला एवं उनके छोटे भाई  मिथलेश कटारे द्वारा महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन मंडला के माध्यम से मंडला अस्पताल मे आकर अपनी स्वेच्छा से अपना ब्लड दान किया संगठन की दैनिक रेवांचल टाइम्स खबर पेपर में देखकर अपने संगठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संजूलता सिंगौर से अपनी मर्जी से रक्तदान करने की इच्छा जताई एवं भरी दोपहरी में आप अपने परिवार के साथ लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला चिकित्सालय मंडला आकर किया रक्तदान श्रीमती संजूलता सिंगौर के साथ गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल रहे उपस्थित आप जैसे उर्जावान भाईयो को आप दोनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने सभी पत्रकार भाइयों का पूरी संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया है आप सभी जो संगठन की सेवाएं को लोगों के बीच लेकर जाते हैं उसी का प्रतिफल है कि आज समाज में लोग जागरूक हो रहे हैं एवं सेवा देने के लिए आगे आ रहे हैं

No comments:

Post a Comment