मंडला नाबालिगों का आज होगा पोस्टमार्टम, कल आकाशीय बिजली से दो नाबालिगों की हुई थी मौत... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 9, 2023

मंडला नाबालिगों का आज होगा पोस्टमार्टम, कल आकाशीय बिजली से दो नाबालिगों की हुई थी मौत...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अलग अलग क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से तेज चमक गर्ज के साथ बारिष हो रही है और कई जगह आकाशीय बिजली गिरने के मामले सामने आए है। ताजा जानकारी अनुसार बतादें जिले बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर सोमवार की शाम दो नाबालिगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कुलदीप पिता सुखदीन उम्र 17 वर्ष निवासी कटंगी अपने ननिहाल गया हुआ था। कुलदीप अपने मामा के लड़के देवेंद्र पिता बालसिंह के साथ घर में बैठा था उसी दौरान मौसम में परिवर्तन हुआ और दोनों बालक घर से निकल कर पास ही में बने नाले पर जारहें थे उसी दौरान अचानक दोनों बच्चो के ऊपर तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सत्तू सिंह मरावी अपने स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये थे दोनों बच्चो के शवों को मरचुरी में रखवा कर आंगे की कार्यवाही जारी है। देर रात्रि होने की वजह से कल दोनों बच्चो का पोस्टमार्टम नही हों पाया था आज दोनों बच्चो का डॉक्टरों की विशेष निगरानी में पोस्टमार्टम कर दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। बतादें आकाशीय बिजली गिरने से हुई दोनों बच्चों की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment