खाने से पहले थाली के चारों ओर क्यों छिड़का जाता है पानी, जानें इसके पीछे की रोचक वजह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, May 28, 2023

खाने से पहले थाली के चारों ओर क्यों छिड़का जाता है पानी, जानें इसके पीछे की रोचक वजह



हिंदू धर्म में खाने के लेकर कई तरह की बातें कही गईं हैं. इन्हीं में से एक है खाना खाने का तरीका. आपने अक्सर देखा होगा कि खाना खाने से पहले लोग मंत्रोच्चार करते हैं फिर थाली के चारों तरफ जल का छिड़काव करते हैं.

इस बात का पालन हिंदू धर्म में अधिकतर लोग करते हैं. शास्त्रों में इस बात का वर्णन किया गया है कि खाने से पहले थाली के चारों तरफ जल छिड़कना चाहिए, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. इसके पीछ धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण जुड़े हुए हैं.
आभार और सम्मान प्रकट करना-

थाली के आसपास जल छिड़कने की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है. आज के समय में भी लोग ऐसा करते हैं. कहा जाता है कि जब हम ऐसा करते हैं तो थाली के आसपास जल की एक रेखा बन जाती है, जिससे नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाती है. वहीं दूसरा कारण यह भी बताया जाता है कि ऐसा करने से हम मां अन्नपूर्णा एवं हमारे इष्ट देव के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं और उन्हें ऐसा कर धन्यवाद करते हैं.
वैज्ञानिक कारण-

धार्मिक कारण होने के साथ साथ इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी छिपा हुआ है. कहा जाता है पहले के समय सभी जमीन पर बैठकर खाते थे ऐसे में कीड़े-मकौड़े जमीन पर होते थे. ये थाली से दूर रहें इसके चलते थाली के चारों तरफ जल का छिड़काव किया जाता था. वहीं पहले जमीन मिट्टी की बनी होती थी ऐसे में जल के छिड़काव से मिट्टी दब जाती थी और उड़ती नहीं थी. इससे भोजन शुद्ध रहता था.
बिस्तर पर बैठकर न करें भोजन-

आज के आधुनिक समय में जमीन पर बैठकर खाने की प्रथा खत्म सी हो गई है. ऐसे में लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं. इसके साथ ही वो टीवी के सामने बिस्तर पर बैठकर चाय का आनंद लेते हैं हालांकि हिंदू धर्न में इसकी मनाही हताई गई है. शास्त्रों में कहा गया है कि बिस्तर पर बैठकर खाना या पीना नहीं चाहिए इससे मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और दरिद्रता का प्रवेश होता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment