आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुमारी महिमा साहू( निशी) ने बाजी मारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 19, 2023

आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुमारी महिमा साहू( निशी) ने बाजी मारी




दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनिया  मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित बोर्ड पैटर्न परीक्षा 8वी कक्षा में शीतला विद्या मंदिर अंजनिया की छात्रा कुमारी महिमा साहू द्वारा 90.33% अंक अर्जित करते हुए शीतला विद्या मंदिर स्कूल अंजनिया का नाम गौरवान्वित किया है जिसका श्रेय कुमारी महिमा साहू ( निशी)द्वारा अपने माता-पिता( सुमिता,नरेंद्र  देश बंधु संवाददाता )एवं शीतला विद्या मंदिर स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर पटेल एवं समस्त स्टाफ को दिया है इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य उमाशंकर पटेल द्वारा उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment