मण्डला 13 मई 2023
अध्यक्ष म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (केबीनेट मंत्री
दर्जा) एवं सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति म.प्र. विधानसभा (पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री) तथा विधायक बालाघाट गौरीशंकर बिसेन का 14 मई 2023 को मंडला आगमन हो रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बिसेन 14 मई 2023 को दोपहर 12 बजे जबलपुर से मंडला के
लिए रवाना होंगे एवं दोपहर 2 बजे मंडला सर्किट हाउस
पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे सर्किटहाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे। श्री बिसेन
दोपहर 3:30 बजे कृषि मेले के संबंध में मंडला तथा डिंडौरी के मंडल
अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे तथा सायं 5 बजे मंडला से परसवाड़ा जिला बालाघाट के लिए प्रस्थान
करेंगे।
No comments:
Post a Comment