अतिक्रमण को लेकर सत्ता के नेता-कार्यकर्ताओं का जोर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

अतिक्रमण को लेकर सत्ता के नेता-कार्यकर्ताओं का जोर...





रेवांचल टाईम्स - मण्डला सरकार की आवास योजना दिनों दिन चरपट होती जा रही है इसका मुख्य कारण है अतिक्रमण। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना लागू किया गया है वहीं शासन-प्रशासन द्वारा जिनके पास स्वयं की आवासीय भूमि नहीं होने पर उन्हें भूमि मुहैया कराई जाती है परन्तु जिम्मेदारों की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है। मामला ग्राम पंचायत टिकरिया अंतर्गत ग्राम कटंगी का है जहां शैलेन्द्र चन्द्रोल द्वारा शासकीय भूमि पर व्यवसाय हेतु सत्ता के जोर पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है, मामले को लेकर संबंधित हल्का पटवारी से सम्पर्क किया गया और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई परन्तु पटवारी मौजूदा सरकार के नुमाइंदों की ऊंगली के नीचे दबा हुआ है और अभी तक इस अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। अवैध निर्माण कार्य को लेकर दैनिक जग संवाद द्वारा पटवारी रवि चौकसे से बात किया गया परन्तु अभी तक पटवारी द्वारा इस अतिक्रमण को नहीं रोका गया। इसके पहले भी उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर दैनिक जग संवाद की टीम मौके पर पहुंची और हकीकत से रुबरु होकर देखा कि शैलेन्द्र चन्द्रोल अपने इस निर्माण के पीछे कितने काले गोरखधंधे चला रहा है। उक्त व्यापारी द्वारा खुलेआम बीच बस्ती में ज्वलंतशील पदार्थ डीजल- पेट्रोल बेचा जा रहा है।

मडई मैदान में किया गया अतिक्रमण

ग्राम पंचायत टिकरिया अंतर्गत ग्राम कटंगी के मडई को नवनिर्वाचित सरपंच धर्मेन्द्र कुर्राम द्वारा ऐतिहासिक बनाया गया था जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले पहुंचकर मडई मैदान के विकास कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया परन्तु अतिक्रमण करने वाले व्यापारी द्वारा विधायक के मनसूबे पर पानी फेर दिया। वहीं क्षेत्र के सरपंच -उपसरपंच, सचिव एवं जिम्मेदारों द्वारा जानबूझकर नेताओं की जी हुजूरी कर इस अवैध कब्जा और अतिक्रमण को बढ़ावा देकर इसकी मनमानी बसूली कर रहे हैं। वहीं भाजपा के मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं को कोई तकलीफ़ नहीं होना चाहिए, सरकार हमारी है और हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा जो भी अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण किया जा रहा है उसमें हमारा सहयोग रहेगा।इस तरह जहां मौजूदा सरकार एक तरफ अवैध कब्जा और अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला रही है वहीं दूसरी तरफ मामा के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम अवैध कब्जा किया जा रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

सरपंच-सचिव है अतिक्रमण से अंजान

जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत टिकरिया के ग्राम कटंगी में राजनीतिक अमलों के जोर एवं नेताओं की दबंगई के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है और इसी अतिक्रमण को शैलेन्द्र चन्द्रोल द्वारा अंजाम दिया गया है।ग्राम कटंगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मडई-मेलों के लिए जगह की कमी बनी हुई है बावजूद इसके मौजूदा सरकार के नुमाइंदों द्वारा धड़ल्ले से अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर केन्द्र और राज्य में स्वयं की सरकार होने की दबंगई बताई जा रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब सरकार हमारी है तो हमारे कार्यकर्ताओं को को समस्या नहीं होना चाहिए और हमारे कार्यकर्ता अपनी मनमर्जी से जो चाहे करेंगे। ग्राम कटंगी में शैलेन्द्र चन्द्रोल द्वारा किए गए अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य को लेकर जब पटवारी द्वारा निर्माण कार्य रोकने की बात कही गई तो अतिक्रमणों ने सत्ता का रुआब दिखा कर पटवारी को चलता कर दिया।

इनका कहना है-------

01--शैलेन्द्र चन्द्रोल द्वारा किए गए अवैध कब्जा और अतिक्रमण की जानकारी मुझे नहीं है।

                   धर्मेंद्र कुर्राम सरपंच

                  ग्राम पंचायत टिकरिया

02--मैं मौका स्थल पर अतिक्रमण रोकने के लिए गया, परन्तु अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कार्य नहीं रोका

                      रवि चौकसे पटवारी

                      ग्राम पंचायत टिकरिया

No comments:

Post a Comment