अनियंत्रित हो खेत में जा घुसी बस यात्री सुरक्षित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 5, 2023

अनियंत्रित हो खेत में जा घुसी बस यात्री सुरक्षित


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनपुर मक्के मार्ग पर सरस ट्रेवल्स की बस  अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। बस बाराती छोड़ कर वापस आ रही थी इसलिए उसमें ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। हालाकी तीन चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नैनपुर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। स्टाफ में सहायक उप निरीक्षक निधि नेमा, एस आई मुकेश चौधरी, कृष्णा कुमार शर्मा, भावप्रकाश, खिलेंद्रर रहंगडाले उपस्थित रहें। जिन्होंने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment