पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां माननीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपी प्रताप सिंह मरकाम पिता बद्री प्रसाद मरकाम निवासी ग्राम अमझर पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी जिला मंडला के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक -290/2018 धारा 138 एन.आई. एक्ट के अंतर्गत स्थाई वारंट जारी किया गया था, आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी, जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कासखेड़ा से घेराबंदी करके दिनांक 30 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध कई थानों एवं जिलों में धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध हैं.

उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi राजेश सराठे, Hc उत्तम पटेल, Hc पूसू लाल पंचेश्वर, Hc भूपेंद्र धुर्वे, C सुनील ठाकुर, C इसरार खान, C  कीर्ति नागपुरे, C राम प्रसाद नेताम, C अनिल भलावी, Lc रितु मरावी, Hg टेकचंद जंघेला की फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही.

No comments:

Post a Comment