रेवांचल टाईम्स - मंडला दिनांक 16 मई 2023 को स्टेट बैंक के पास एक चीतल जंगल से भटककर आ गया जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्तियों ने वन विभाग को दिए ।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से चितल का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में इलाज कराकर सुरक्षित रामनगर कै पास जंगल मे छोड़ा गया । इन्होंने किये रेस्क्यू शेख अयूब खान परिक्षेत्र सहायक, राजकिरण मिश्रा वन रक्षक, नीलेश दीक्षित वन रक्षक, नर्मदा तेकाम वन रक्षक,तेनसिंग तेकाम वन रक्षक, गुरुदयाल वाहन चालक का सराहनीय योगदान रहा।
वही वन मंडल अधिकारी पश्चिम सामान्य मण्डला के निर्देशन व राघवेंद्र गौतम परिक्षेत्र अधिकारी मण्डला के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार के पश्चात जंगल मे छोड़ा गया ।
जंगल छोड़ शहरों में क्यों प्रवेश कर रहे वन्यप्राणी....
No comments:
Post a Comment