हर घर में मंदिर यानि पूजाघर अवश्य होता है ताकि घर के सदस्य अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करें. घर में मंदिर में कई देवी-देवता भी स्थापित होते हैं और उनका विधि-विधान से पूजन भी किया जाता है. लेकिन कई बार भगवान की पूजा करने के बाद भी घर में निगेटिविटी छाई रहती है और बनते काम बिगड़ने लगते हैं. ऐसा वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. इसलिए घर में मंदिर में भी वास्तु के अनुसार भगवान स्थापित करने चाहिए. ताकि घर का माहौल खुशहाल बना रहे. इसके लिए आपको यह पता होना जरूरी है कि घर के मंदिर में किस देवता की कैसी मूर्ति स्थापि करना शुभ होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.
घर में मंदिर रखें ऐसी मूर्तिमंदिर में सबसे पहले भगवान गणेश की मूर्ति रखी जाती है. वास्तु के अनुसार मंदिर में भगवान गणेश की हमेशा मूर्ति रखनी चाहिए जिसमें केसरी या पीले रंग के कपड़े पहने हों. ऐसी मूर्ति घर के लिए शुभ मानी जाती है. वहीं यदि आप मंदिर में गणपति की नृत्य करते हुए मूर्ति रखेंगे तो बहुत ही शुभ होगा.
घर में भगवान कृष्ण की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके बाल स्वरूप की मूर्ति बहुत ही शुभ होती है. इसके अलावा राधा-कृष्ण की ऐसी मूर्ति जिसमें वह खड़े हुए हो, मंदिर में रखने से घर में खुशहाली आती है.
ध्यान रखें कि घर के मंदिर में यदि भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो उनके साथ माता लक्ष्मी अवश्य होनी चाहिए.
भगवान राम की ऐसी मूर्ति अपने घर के मंदिर में रखें जिसमें उनके साथ लक्ष्मण, माता जानकी और भक्त हनुमान भी हों. इससे घर के सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ता है और कार्य सिद्ध होते हैं.
वास्तु के अनुसार कभी भी मंदिर में मूर्ति सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए. बल्कि इससे पहले लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा लें और फिर मूर्ति स्थापि करें.
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में हनुमान जी ऐसी मूर्ति रखनी चाहिए जिसमें वह पर्वत उठाते हुए अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हों. इस मूर्ति को बहुत ही शुभ माना गया है.
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी माता लक्ष्मी और कुबेर की खड़ी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इसकी बजाय उनकी बैठी हुई मूर्ति बहुत शुभ होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment