वैसे तो जीवन में सफलता पाने का सबसे आसान और सही तरीका मेहनत है. लेकिन मेहनत के साथ ही कदम-कदम पर कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि जीवन में की गई कुछ गलतियां आपको बिना वजह की परेशानी में डाल सकती हैं. ऐसे ही कुछ कामों के बारे में वास्तु शास्त्र में जानकारी दी गई है. वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही आपको कुछ चीजें बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए. क्योंकि इनकी वजह से आपका दिन तो खराब होगा ही, बल्कि धन हानि की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी 5 चीजें हैं जो कि सुबह उठकर नहीं देखनी चाहिए.
उठते ही ने देखें आईना
कुछ लोगों को आदत होती है कि वह उठते ही सबसे पहले आईना देखते हैं और शीशे के सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत होता है. कभी भी उठते ही आईना नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से आपके मन में अहंकार उत्पन्न होने लगता है और बनते काम बिगड़ने लगते हैं.
रसोई में झूठे बर्तन
आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि रात को रसोई में झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. वास्तु के अनुसार भी ऐसा करना गलत है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप रात को रसोई में झूठे बर्तन छोड़ते हैं तो सुबह उठते ही उन्हें देखना पड़ेगा और सुबह झूठे बर्तन देखने से पूरा दिन खराब हो सकता है. वास्तु के अनुसार इसकी वजह पति-पत्नी के रिश्ते में भी मुश्किलें आ सकती हैं.
खंडित मूर्ति
यदि घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति रखी है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. क्योंकि घर में खंडित मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही अगर खंडित मूर्ति देखते हैं तो जीवन में बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बंद घड़ी
वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि अगर आंख खुलते ही बंद घड़ी दिखाई दे तो यह किसी अनहोनी का संकेत होता है. इसलिए बेहतर है कि घड़ी बंद होने पर उसी ठीक करा लें या नई घड़ी ले आएं.
स्वंय की परछाई
वास्तु शास़्त्र के अनुसार सुबह उठते ही कभी भी अपनी परछाई नहीं देखनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर में कलह होने लगती है. इसलिए सुबह परछाई देखने की गलती न करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment