रेवांचल टाईम्स - जिला यूनियन मंड़ला के द्वारा वर्ष 2021-2022 में अंजनिया में प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र स्थापित किया गया था।केन्द्र के सदस्यों ने लघुवनोपजों के संग्रह के साथ शहद का एकत्रीकरण और प्रसंस्करण का कार्य प्रारम्भ किया।
इस केन्द्र में संलग्न 15 वन धन समूह के 300 सदस्यों में से चिन्हित सदस्यों को वैज्ञानिक विधि से शहद एकत्रीकरण और प्रसंस्करण का प्रशिक्षण प्रदान किया। 6 लाख रु. की लागत से शहद प्रसंस्करण इकाई स्थापित की गई।
वन धन के नोडल अधिकारी डॉ.एम.वाय खोखर ने बताया कि,केन्द्र के द्वारा 225/-किलो की दर से वनीय शहद एकत्र किया जाता है।केन्द्र के द्वारा वर्ष में 30 क्विंटल शहद एकत्र किया जाता है।
मंड़ला का शहद ए प्लस श्रेणी का उच्च गुणवत्ता का शहद है।उच्च गुणवत्ता के इस वनीय शहद को देश भर में आयोजित मेला, प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।
एमएफपी पार्क,भोपाल,ट्राइफेड और कान्हा नेशनल पार्क स्थित एम्पोरियम में यह विक्रय के लिए उपलब्ध है।
जिला यूनियन पूर्व की प्रबंध संचालक श्रीमती ऋषिभा सिंह,आइएफएस वनोपज से आत्मनिर्भरता के लिए प्रयासरत हैं।उपप्रबंधक एन.डी.लोमस भी इस कार्य में सहयोगी हैं। परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय द्वारा समय समय पर वन धन केंद्र से जुड़े समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर हेतु अनेकों प्रशिक्षण दिलाया जाकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाता है ।
वन धन केन्द्र अंजनिया के प्रभारी बाल सिंह ठाकुर ने बताया कि साजपानी के ग्रामीण प्रमुखता से शहद एकत्रीकरण के कार्य में संलग्न हैं।केन्द्र में शहद के अलावा वनोपज उत्पाद,आचार और गुड निर्माण तथा विक्रय किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल म़े आयोजित अंतरराष्ट्रीय वनमेला 2022 में जिला यूनियन पूर्व मंड़ला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था।
No comments:
Post a Comment