एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश जिला शाखा मण्डला भोपाल में प्रदर्शन करेंगे संविदा कर्मी, आज होंगे रवाना, 19वें दिन जारी रहा आंदोलन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, May 7, 2023

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश जिला शाखा मण्डला भोपाल में प्रदर्शन करेंगे संविदा कर्मी, आज होंगे रवाना, 19वें दिन जारी रहा आंदोलन


रेवांचल टाईम्स - मंडला एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 19 दिन से आंदोलन कर रहे है। जिससे कामकाज ठप्प हो गया है। एक मई को भोपाल में प्रदर्शन के बाद एक बार फिर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 8 मई को भोपाल में सभा करते हुए प्रदर्शन करेंगे। इसमें पूरे प्रदेश से 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के शामिल होने का आव्हान किया गया है। मंडला से बड़ी संख्या में संविदा कर्मी आज 7 मई को भोपाल के लिए रवाना होंगे।


एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई अध्यक्ष डा.मुकेश झारिया ने बताया कि नियमितीकरण नियंतीकरण होने तक 5 जून 2018 की नीति का लाभ देने, सीएचओं को एमएलएचपी कैडर में नियमित करने, आउटसोर्स को वापस लेने दर्ज प्रकरण वापस लिये जाने की मांग को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चतकालीन आंदोलन कर रहे है। सरकार द्वारा 5 जून 2018 की नीति का लाभ सभी विभाग में दे दिया गया है लेकिन एनएचएम की उपेक्षा की जा रही है। जिससे संविदा कर्मियो ने आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मियों का तोड़ा गया भरोसा


जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिसंबर माह में हडताल की गई थी जिसमें सरकार ने एक माह में मांग पूरी का आश्वासन दिया लेकिन तीन माह बाद भी किसी भी एक मांग को पूरा नहीं किया गया जिससे पूरे प्रदेश के संविदा कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस बार जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रखा जाएगा।


स्वास्थ्य सेवाएं लडखडाई


जिले के करीब 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक सेवाएं प्रभावित हो गई है। बच्चो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, रिपोर्टिंग, जन्म प्रमाण पत्र, आशा सहयोगी भुगतान, बच्चों की स्क्रीनिंग समेत अन्य तमाम सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई है।


कल भोपाल में करेंगे आंदोलन


पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी 8 मई को भोपाल में सभा करते हुए जंगी प्रदर्शन करेंगे। इसमें पूरे प्रदेश से संविदा स्वास्थ्य कर्मी शामिल हो रहे है। मंडला जिले के संविदा कर्मी आज रविवार को भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल में अपनी तीन सूत्रीय मांगो पर की जा रही उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

No comments:

Post a Comment