ई-केवाईसी वेरीफिकेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

ई-केवाईसी वेरीफिकेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर

 



लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 6 अप्रैल 2023

                मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना की ब्लॉकवार एवं नगरीय निकायवार समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम, सीईओं जनपद एवं सीएमओं नगरपालिका को निर्देशित किया की योजना के पंजीयन कार्य के साथ-साथ समग्र ई-केवाईसी का कार्य भी लगातार जारी रखें। सभी सीईओं जनपद एवं सीएमओं नगरपालिका ई-केवाईसी के वेरिफ़िकेशन की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करें। डॉ. सिडाना ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग करते हुए पंजीयन एवं ई-केवाईसी की प्रक्रिया में प्रगति लाएं। इसके लिए आवश्यक होने पर अतिरिक्त अमले की नामजद डयूटी भी लगाए। उन्होंने 50 प्रतिशत से कम ई-केवाईसी प्रगति वाले नगरीय निकाय एवं जनपदों की विस्तृत समीक्षा भी की।

                कलेक्टर ने सभी सीएमओं नगरपालिका एवं सीईओं जनपद को निर्देशित किया कि पेंडिंग ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओं ने भी सभी एसडीएम सहित मैदानी अमले को निर्देशित किया कि सभी विभागों के प्रभावी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन फ़ार्म भरने की प्रक्रिया तथा ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सतत् रूप से पूरा कराए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्वेता तड़वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment