बस-कार की भिड़ंत, दो की मौत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 5, 2023

बस-कार की भिड़ंत, दो की मौत



जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर आज बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े गए. हादसे में कार सवार अजय बाथरे और उनकी भांजी राधिका के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकी अस्पताल पहुंचाकर फरार हुए बस चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कम्पाउंड अजय बाथरे अपनी भांजी राधिका रजक को कार में बिठाकर जबलपुर किसी काम के सिलसिले में निकले. जब वे बेलखाड़ू सिमरिया तिराहा पर पहुंचे. इस दौरान यात्रियों को लेकर आ रही बस के चालक ने टक्कर मार दी. बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार अजय बाथरे व राधिका के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. लोगों ने कार में फंसे अजय बाथरे व राधिका को किसी तरह कार से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर बस में सवार यात्रियों के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है. घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होने अजय बाथरे व राधिका को देखा इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए, जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क पर अधिक गढ्डे होने के चलते चालक ने बस को दूसरी ओर किया, तभी सामने से कार आ गई और दुर्घटना हो गई. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को के्रन की मदद से हटवाया, इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हो पाया.

No comments:

Post a Comment