अ.भा.वि.प. की अनोखी पहल,पक्षियों के लिए जगह जगह सकोरे रख कर कर रहे पानी की व्यवस्था - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 27, 2023

अ.भा.वि.प. की अनोखी पहल,पक्षियों के लिए जगह जगह सकोरे रख कर कर रहे पानी की व्यवस्था



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई द्वारा विकासार्थ विधार्थी गतिविधि के माध्यम से सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय नैनपुर सहित कई स्थानों में चिड़ियों के लिए सकोरा में दाना पानी हेतु सकोरा अभियान चलाया गया।नगर मंत्री प्रवीण (छोटे) ठाकुर द्वारा बताया गया कि एक सकोरा एक प्राण अभियान विद्यार्थी परिषद द्वारा हर वर्ष गर्मी में चलाया जाता है। अभियान विगत कुछ दिनों से चल रहा है।

जिसमें कार्यकर्ता भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था कर रहे, गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढ़ने लगी है। आने वाले सप्ताह एवं मई-जून में और अधिक गर्मी होने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पक्षियों को भोजन खोजने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जंगलों में पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं, साथ ही जल स्रोत भी सूख जाते हैं। 

इस वजह से पानी के साथ भोजन की भी कमी से मवेशियों को जूझना पड़ता है। विद्यार्थी परिषद आप सभी समाजसेवी एवं नगर वासियों से आग्रह करती है कि अपने अपने घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा वर्तन अथवा सकोरा में पानी भरकर रखें, जिससे परिंदे पानी दाना के कारण भूखे अपना जीवन ना त्यागे।

No comments:

Post a Comment