जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने दिए कलेक्टर मंडला और निर्वाचन कार्यालय को 2023 के विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होने का आवेदन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 26, 2023

जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने दिए कलेक्टर मंडला और निर्वाचन कार्यालय को 2023 के विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होने का आवेदन...




रेवांचल टाईम्स - मंडला विगत दिवस जनपद पंचायत घुघरी जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 सिंगनपुरी बम्हनी देवहारा के जनपद सदस्य और सरपंचों एवं ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को 20 सूत्री मांगों को बिंदुवार बताते हुए आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सिडना जिला निर्वाचन कार्यालय मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री को आवेदन प्रस्तुत किए हैं इनका कहना है जब से देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था चुनाव के द्वारा विधानसभा लोकसभा प्रतिनिधि चुनकर देश को विकसित करने के लिए व्यवस्था बना है तब से हमारे क्षेत्र के हमारे पूर्वजों से लेकर हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी वोट देते आ रहे हैं परंतु उसके बदले में हमारे क्षेत्र में आज तक हमको कुछ नहीं मिला जबकि मंडला जिले में विधायक से लेकर सांसद तक अनुसूचित जनजाति की है आदिवासी बाहुल्य जिला विकासखंड घुघुरी के अंतर्गत यह तीनों पंचायत मंडला जिले की आखरी छोर में है ऐसा मानकर हमारे क्षेत्र के विकास की मुख्यधारा से वंचित रखा जा रहा है हमारा देश आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर अमृत उत्सव एवं विकास यात्रा आयोजन किया जा रहा है लेकिन कितने विडंबना बात है गांव में चलने के लिए सड़क तक नहीं है घरों में बिजली नहीं है नदी और नाले से गंदे पानी पीकर बीमारी से लोग मरते जा रहे हैं नदी नाला में पुलिया नहीं होने के कारण बरसात के समय बच्चों को स्कूल जाना बंद हो जाता है कुछ भी आपातकालीन आ जाने पर गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाता गर्भवती महिलाएं बीमार लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हमारे समस्याओं को शासन प्रशासन तक इसके पहले कई बार समस्याओं को बताया गया है लेकिन चुनाव के समय झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं जीतने के बाद दोबारा मुड़कर नहीं देखते यहां पर दो ही पार्टियों के जनप्रतिनिधि रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी के लेकिन हमारे समस्याओं को दरकिनार कर दिया जाता है जबकि ट्राईबल फंड कई करोड़ राशि आता है परंतु जमीनी स्तर में कुछ भी विकास कार्य नहीं होता सब मिलीभगत लोगों ने काला पीला कर बंदरबांट कर लेते हैं पता चलता है कि ऊपर से विकास कार्य के लिए बहुत राशि आता है लेकिन कुछ मगरमच्छ जैसे लोग गरीबों के विकास की राशि को हड़प लेते हैं हम इस देश के नागरिक हैं संविधान में समानता का अधिकार दिया है तो फिर हम कब तक गरीब लाचार शोषण वंचित अंधकार की जीवन जीते रहेंगे  क्या हमारा पीढ़ी दर पीढ़ी वोट देते रहेंगे हम केवल वोट में उपयोग नहीं होंगे जब तक हमारे मांग पूरा नहीं होगा तब तक हम सभी तीनों पंचायत के लगभग 15000 मतदाता आगामी विधानसभा 2023 की चुनाव में शामिल नहीं होंगे इसके लिए क्षेत्र के सभी महिला पुरुष युवा साथी मिशन को मजबूत करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एकता का चट्टानी ताकत दिखाने के लिए पूरे क्षेत्र में जागरूक रैली निकालेंगे और एक भी मतदाता को पोलिंग बूथ में न जाए इस मुहिम को पूरे लोग मिलकर करेंगे समस्या को लेकर यह लोग रहे शामिल

लक्ष्मी मरावी, आशा मरकाम,दीपक उड़ा ली,हरिश्चंद्र मरकाम, सुनील पहलाद उडाली,प्रताप मरावी,विशन मरावी,गुलबी धुर्वे,जेहर धुर्वे,पवन मरकाम, राहुल दास चेतन यादव लोग हुए शामिल


No comments:

Post a Comment