होली के त्यौहार को सद्भाव और प्रेम से मनायेंः डॉ. अंजना तिवारी, म.प्र. विद्युत महिला मण्डल में फाल्गुन मास पर हुआ आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

होली के त्यौहार को सद्भाव और प्रेम से मनायेंः डॉ. अंजना तिवारी, म.प्र. विद्युत महिला मण्डल में फाल्गुन मास पर हुआ आयोजन

 



रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। म.प्र. विद्युत महिला मण्डल रामपुर जबलपुर में फाल्गुन मास के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें क्लब की सदस्य बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। सदस्यों ने फाग गाये और होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। क्लब की अध्यक्षता डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने सभी को फाल्गुन मास की बधाई देते हुये आव्हन किया कि होली के त्यौहार को सद्भाव और प्रेम के साथ मनाये। उन्होने कहा कि आनंद और उल्लास का फाल्गुन मास धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से विशिष्ट रखता  है। जहॉं यह मास चन्द्र देव की आराधना के लिये सबसे उपयुक्त रहता है, वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से मौसम बदलने के कारण आने वाला मौसम मस्ती लेकर आता है जो आनंदमय माहौल पैदा करता है, जिसके मनाये जाने से आपसी रिश्ते भी मजबूत होते है। 

इस आयोजन में क्लब की अध्यक्षता डॉ. अंजना तिवारी के साथ सहसचिव श्रीमती कविता निगम, श्रीमती ज्योति परवार, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती सुजाता सिंह एवं क्लब की अन्य सदस्य बहनें उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment