लाखों पैन कार्ड नहीं हुए आधार से लिंक, एक बार फिर दी गई मोहलत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

लाखों पैन कार्ड नहीं हुए आधार से लिंक, एक बार फिर दी गई मोहलत


दैनिक रेवाचंल टाईम्‍स - मण्‍ड़ला  सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने पैन को आधार से लिंक करने की तारीख एक बार फिर 31 मार्च से 30 जून 2023 तक बढ़ा दी है मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में पैन कार्ड़ - आधार से लिंक होना बाकी है एक हजार रुपए की फीस देकर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज लिंक किया जाएगा ऐसा नहीं होने पर 30 जून के बाद पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा इसके बाद पैन कार्ड को दस्तावेज के बतौर इस्तेमाल किए जाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इसके बाद आयकर रिटर्न अथवा बैंकों में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पाएंगे। पेन कार्ड़ को आधार से लिंक नहीं किए जाने पर आयकर अधिनियम की धारा 139 ए ए के तहत पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। आयकर विभाग से मिलने वाला पुराना रिफंड भी अटक जाएगा। सी बी डी टी ने तीन साल पहले पैन-आधार लिंकिंग अभियान शुरू किया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया। कोविड के चलते यह मुहिम पूरी नहीं हो पाई। इस बीच विभाग कई बार तारीख बढ़ा चुका है। एक बार फिर 30 जून तक तारीख बढ़ाई गई है।

No comments:

Post a Comment