अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 9, 2023

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर संपन्न



 

मण्डला 9 मार्च 2023

                 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपूर के आदेशानुसार श्रीमती विधि सक्सेना प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में तथा सचिव श्री डीआर कुमरे के निर्देशन में ग्राम पंचायत गोंझीमाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोबरागडे ने उपस्थित महिलों को घरेलू हिंसा, हिंदू उत्तराधिकार कानून, आपराधिक कानून , दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बालविवाह कानून आदि के विषय में जानकारी दिया। एसिस्टेंड लीगल डिफेंस कौंसिल आशीष आनंद पांडे ने निशुल्क विधिक सहायता एवम सलाह योजना के योजना के संबंध में जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच  पीएलवी ग्यारसी कुशराम सहित ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment