प्राकृतिक कृषि प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिये पंजीयन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 18, 2023

प्राकृतिक कृषि प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिये पंजीयन



 

मण्डला 18 मार्च 2023

                परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण ने बताया कि जिले में प्राकृतिक कृषि प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिये 100 ग्रामों का चयन कर प्राकृतिक खेती प्रारंभ की जाएगी। प्राकृतिक कृषि एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें पौधों के स्वास्थ्य पर नहीं, बल्कि भूमि के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। शासन की मंशानुसार म.प्र. में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि करने वाले इच्छुक कृषक अपना पंजीयन विभागीय वेब पोर्टल http://nf.mpkrishi.org/User_Mgmt/Frm_Signaspx पर नए किसान पंजीयन टैब पर क्लिक कर पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन कराने में यदि कोई तकनीकि समस्या होने पर विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। पंजीकृत कृषकों को विभाग द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पंजीयन के लिए किसान का पूरा नाम, ग्राम, विकासखण्ड, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, पिन कोड, जिस भूमि पर प्राकृतिक खेती करना है का, खसरा नंबर, प्राकृतिक खेती के लिए रकबा, गायों की संख्या, प्राकृतिक खेती के लिए मौसम (खरीफ व रबी) फसल का नाम व किस्म, इत्यादि सामान्य जानकारी पोर्टल पर फीड करने की आवश्यकता होगी। सभी किसानों से अपील की गई है कि प्राकृतिक कृषि में रूचि रखने वाले अधिकाधिक किसान वेब पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराएं।

No comments:

Post a Comment