आम आदमी पार्टी चौपालों में हालचाल जान कर रही जनता का सम्मान
दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडलाआम आदमी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष मंडला एवं पूर्व कार्यालय प्रभारी दुर्गेश उईके ने रविवार 26 मार्च को विधानसभा क्षेत्र मंडला के इंद्री और चंदियाजर प्रवास कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारों पर विश्वास करने वाले ग्रामीणों की चौपाल लगाकर ससम्मान पार्टी की सदस्यता देते हुए क्षेत्र के हालचाल जाने हैं।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ने बताया है,कि पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मंडला पी.डी.खैरवार व पार्टी के पूर्व जिला कार्यालय प्रभारी दुर्गेश उईके रविवार 26 मार्च को विधानसभा मंडला के इंद्री और चंदियाजर गांव पहुंचे।
क्षेत्रीय कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य प्रत्याशी सिंगराम कुड़ापे के प्रयास से क्षेत्रीय ग्रामीणों की चौपाल ग्राम पंचायत मुख्यालय इंद्री और चंदियाजर में लगाई गई। चौपालों में उपस्थित दर्जनों नागरिकों के द्वारा स्वेच्छा से सदस्यता भी ली गई।
पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों के सम्मान में उनके हालचाल कुशलता जानने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने गांव समाज की चर्चा के साथ सरकार की नीतियों पर भारी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत चंदियाजर के द्वारा कराए गए हितग्राही मूलक कार्यों में की गई अनियमितताओं को सामने रखा।अपने पैसे खर्च कर पांच साल पहले कराये गये शौचालय निर्माण कार्य की आधी राशि मात्र हितग्राहियों के खाते में जमा होना और बाकी राशी पांच साल बीत जाने के बाद भी खातों में जमा नहीं होना बताया गया।जबकि शासन प्रशासन के अलावा 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत किये जा चुकने की भी बात बताई गई।इस संबंध में वर्तमान सरपंच एवं दर्जनों हितग्राहियों के द्वारा जानकारी भी दी गई,कि चंदियाजर पंचायत के 276 हितग्राहियों की लाखों की राशि उनके खातों में आना बाकी है। जिसका उनके परिवार पर बुरा असर पड़ रहा है।चौपाल में उपस्थित हितग्राहियों ने तुरंत ही हस्ताक्षरित आवेदन कलेक्टर मंडला के नाम पी.डी.खैरवार के हाथों सौंपते हुए प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान कराने सहयोग करने का आग्रह किया।
पांच साल से जनता की राशी रोके रखना और सरकारी कार्यों पर जनता से खर्च कराना नाजायज
पी.डी.खैरवार के द्वारा इस समस्या से ग्रस्त समस्त आम आदमी को सम्मान के साथ आस्वस्त किया गया,कि उनकी मांग जायज और वाजिब भी है।हितग्राहियों के द्वारा खुद के परिवार के खर्चे को काटकर शौचालय बनाने में बारह हजार प्रति शौचालय खर्च करा देना,जिसमें आधी राशी ही दिये जाना,शेष आधी राशी दिये जाने में पांच साल का समय बिता देना भारी निंदनीय है।शेष राशी ब्याज सहित तत्काल दी जानी चाहिए।वैसे भी किसी भी सरकारी योजनाओं पर हितग्राहियों से खर्च कराकरके कार्य पूर्ण कराये जाने की प्रशासनिक बंदिश नाजायज है,जिसको बंद किया जाना लोकतंत्र के हित में होगा। हितग्राहियों की जायज हर मांगों का समर्थन आम आदमी पार्टी के संविधान में है। समस्याग्रस्त आम आदमी के द्वारा प्राप्त आवेदन को आम आदमी पार्टी मंडला के माध्यम से कलेक्टर मंडला तक पहुंचाकर जल्द ही निराकरण कराने में सहयोग करने की बात कही गई।
चंदिया और इंद्री चौपालों में पूर्व जनपद सदस्य प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सिंगराम कुड़ापे,राजेन्द्र नेटी,महासिंह उईके,लामू उईके,गिरजा शंकर उईके,हीरालाल परते, शिवकुमार टेकाम,उमेश कुमार तिलगाम,रूपराम,ओमप्रकाश धुर्वे,चिरोंजी उईके, शशिकांत परते,जगदीश चौकसे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आम आदमी पार्टी की सदस्यता ससम्मान ग्रहण किया है।जिनकी हर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान कराने में पार्टी की ओर से समर्थन करने के वचन के रूप में सम्मान देकर सभी को शुभकामनाएं दी गई।चौपाल में इन सदस्यों के अलावा चंदियाजर ग्राम पंचायत सरपंच भी मुख्य रूप से सामिल रहे।
No comments:
Post a Comment