मुरैना। मध्य प्रदेश में लंबे समय से रेत चोरी की शिकायतें आती रही हैं। वहीं इन मामलों में ग्वालियर चंबल संभाग विशेष रूप से प्रसिद्ध रहा है। जिसके चलते पूर्व में इन क्षेत्रों में पुलिस वालों तक की रेत माफिया द्वारा हत्या कर दी गईं। वहीं पिछले कुछ समय से शांत रहा ये क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।
दरअसल कुछ दिनों से यहां फिर रेत का खेल शुुरु हो गया है। ऐसा ही एक मामला मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां में हाइवे पर चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में घायल व अटेंडर ने बताया कि हाइवे पर एक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे पुलिस लगी थी ऐसे में वह ट्रैक्टर चालक लगातार अपना वाहन भगा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आ गई जिससे ये हादसा हुआ।
ज्ञात हो कि अभी कुछ ही दिन पहले शिवपुरी में भी इन अवैध रेत का संचालन करने वालों पर पुलिस प्रशासन की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत इनके द्वारा अवैध रेत से भरे दो दर्जन डंपरों को पकड़ा गया था।
No comments:
Post a Comment