सेहत का खजाना है लाल रंग के फल और सब्जियां, आयरन की कमी होगी दूर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 5, 2023

सेहत का खजाना है लाल रंग के फल और सब्जियां, आयरन की कमी होगी दूर

  




शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको रंग-बिरंगे फल और सब्जियां खानी चाहिए. आपकी डाइट में हरी, लाल, पीली, नारंगी फल और सब्जियां शामिल होनी चाहिए. इनसे शरीर को सभी जरूरी विटामिन और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. अगर आप लाल रंग के फल और सब्जियां खाते हैं तो इससे शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है. लाल रंग के फल और सब्जियों में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ता है और खून की कमी पूरी होती है. त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में भी ये लाल रंग के फल-सब्जियां मदद करते हैं. लाल रंग के फल-सब्जियां खाने से हाई कलेस्ट्रॉल, डायबीटीज और ऑस्टियोपोरोसिस बीमारियों का खतरा कम होता है. आप इन लाल फल और सब्जियों का सेवन जरूर करें.

लाल रंग के फल और सब्जियों के फायदे

1- चुकंदर- गहरे लाल रंग की चुकंदर आयरन से भरपूर होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. चुकंदर में प्रचुर मात्रा में फाइबर, पोटाशियम, विटामिन सी, नाइट्रेट और फोलेट होता है. चुकंदर ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है.

2- टमाटर- टमाटर में लाइकोपिन की मात्रा बहुत होती है, जो प्रोस्टेट कैंसर, ओसोफेगस कैंसर और कोलोन कैंसर को खत्म करने में मदद करते हैं. टमाटर में विटामिन सी भी पाया जाता है. त्वचा को खूबसूरत बनाने के खाने में टमाटर जरूर शामिल करें.

3- अनार- लाल रंग के फलों में अनार शामिल है. अनार एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिससे कैंसर, विशेषतौर से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है. अनार में एंटी इंफ्लामेट्री यौगिक होते हैं जो सूजन को कम करता है. अनार खाने से खून की कमी को दूर करने में मदद मिलती है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है.

4- तरबूज- तरबूज खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं. तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है. जो हार्ट की बीमारियों के खतरे को कम करता है. तरबूज खाने से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा कम होता है. तरबूज खाने से मैकुलर डिजेनरेशन और मोटापे के खतरे को भी कम किया जा सकता है.

5- सेब- सेब को स्वास्थ्य के लिए सबसे फायदेमंद फल माना जाता है. सेब में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, डायट्री फाइबर और फ्लेवेनॉएड्स होते हैं. सेब खाने से कैंसर, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन और हार्ट की बीमारियों का खतरा कम होता है.

No comments:

Post a Comment