ग्राम पंचायत रमंपुरी के तुमरीटोला में नाबालिक लड़के ने की अबोध लड़की से किया दुष्कर्म... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 14, 2023

ग्राम पंचायत रमंपुरी के तुमरीटोला में नाबालिक लड़के ने की अबोध लड़की से किया दुष्कर्म...





रेवांचल टाईम्स -मंडला के नैनपुर से सैकडो ग्रामीणों जिला मुख्यलय पहुंच कर,ग्रामीणों ने लड़के की गिरफ्तारी की मांग, समय के साथ समाज में परिवर्तन जरूर हो रहा है। मगर जागरूकता की कमी के चलते  अपराध में बड़ावा हो रहा है। जिसके कारण लड़के अपराध जगत में आगे आ रहे है। और लगातार घटनाएं भी बड़ रही है। जिसके कारण आज समाज में बड़ी विषमता आ गई है। जिसके कारण नाबालिक भी अपराध के तरफ मुड़ रहे है। 


ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत रमपुरी के टुमरी टोला का है। 


जहा सुंदर लाल मरावी का पुत्र सुधराम मरावी जिसमे पड़ोस में रहने वाली अबोध बालिका के साथ घिनौनी कार्य किया वही 4वर्ष की अबोध बालिका ने पूरी घटना अपनी मां को बात बताई जिसके बाद परिवार ने पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया मगर पीड़ित परिवार के साथ हुई घटना होने के कारण परिवार आहत था। जिसके कारण परिवार आज

 जिला कलेक्टर मंडला और पुलिस अधीक्षक मंडला में आवेदन दिया और  इस जगन अपराध करने वाले सुंदर लाल मरावी के पुत्र सुधराम मरावी को जल्द गिरफ्तार करने की शिकायती आवेदन दिया और वही पूरे समय पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझता रहे मगर ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग में अड़े रहे 


जिला कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण


         वही अपराध होने के बाद लड़का जल्दी छुटने के कारण परिवार की नाराजगी और बड़ गई और  सकड़ो ग्रामीणों जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया और कहा इस जगन अपराध करने वाले सुंदर लाल मरावी के पुत्र सुधराम मरावी को जल्द गिरफ्तार करें अन्यथा आंदोलन करने की बात कही गई 4 वर्ष की बच्ची के साथ यह घटना को अंजाम दिया गया है उसे पूरा ग्राम के महिलाओं में आक्रोश है देखा गया है। जिसके कारण समाज में गलत संदेश जा रहा है।

No comments:

Post a Comment