मण्डला 31 मार्च 2023
मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी ने जन समुदाय के लिए जारी एडवायजरी में कहा है कि भारत के कुछ
राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण फैल रहा है। तीव्र
श्वसन संबंधी बीमारियां जैसे- इन्फ्लूएंजा की बढ़ती प्रवृत्ति के मद्देनजर सीजनल
इन्फ्लूएंजा एच-1, एन-1, एच-3, एन-2 वेरियंट की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एडवायजरी जारी की गई है। सर्दी, खांसी, बुखार है तो नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में
जाकर जांच एवं उपचार कराएं। ऐसे मरीज जिनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती माता या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति विशेष रूप से एच-1, एन-1, एच-3, एन-2 बीमारी से ग्रसित
व्यक्ति से सतर्क रहें। इन रोगों को संचरण को सीमित करने के लिए स्वयं की जागरूकता
आवश्यक है, जैसे- खांसते-छींकते समय नाक एवं मुंह को
ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, भीड़-भाड़ वाले
क्षेत्र में मॉस्क का उपयोग करें। बार-बार हांथों को धोएं,
व्यक्तिगत
स्वच्छता बनाए रखें आदि। उन लोगों के सम्पर्क में न रहें जिन्हे श्वसन संबंधी
बीमारी हैं।
No comments:
Post a Comment