भीषण हादसों के बाद भी नही जागा स्थानीय और जिला प्रशासन - फुटपाथ पर अतिक्रमण है बड़ा खतरा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 29, 2023

भीषण हादसों के बाद भी नही जागा स्थानीय और जिला प्रशासन - फुटपाथ पर अतिक्रमण है बड़ा खतरा...




रेवांचल टाईम्स - आदिवासी आदिवासी जिला मंडला के जनपद पंचायत बिछिया में नेशनल हाइवे तीस में बीते सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने कोहराम मचा दिया था ट्रक की चपटे में आने से दर्जनों लोग घायल हुए , वही एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई और कई लोग गंभीर हालत में हैं जिनका इलाज चल रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन अभी भी कुभकर्णीय नीद में सो रहा है। या फिर किसी और बड़ी घटना घटने के इंतजार कर रहा है शायद फिर वह घटना पूरे जिले और जिला प्रशासन सीख ले,


वही घटना घटते देर ही नही हुई कि बिछिया नगर में नेशनल हाईवे में बने फुटपाथ पर नागरिकों के चलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इसी कारण लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं । बिछिया नगर के फुटपाथ पर और अंदर बाजारों की दुकान के लोग सड़कों पर अपनी दुकान का समान रख लेते हैं जिस कारण फुटपाथ के साथ साथ आधी सड़क भी बाधित हो रही है और पैदल चलने वाले आमजनो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।


पूरे नगर के फुटपाथ पर दुकान दारो ने कर लिया है अबैध अतिक्रमण जिम्मेदार मौन...


वही तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर के फुटपाथ में किस प्रकार अतिक्रमण कर दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान अंदर कम सड़क ज्यादा लगाई जाती है 10 फिट की दुकान में 30 फिट तक अबैध अतिक्रमण बनाये हुए है दुकानदार ये हाल सिर्फ एक जगह का नही बल्कि पूरे बिछिया नगर का हाल बना हुआ है । 


अव्यवस्थित ऑटो स्टैंड सड़क में खड़े हो रहे है ऑटो और सवारी गाड़ियां


बिछिया क्षेत्र के आसपास के ग्रामों तक आवागमन के लिए यहां से लगभग 300 की संख्या में तीन पहिया और चार पहिया वाहन चलते हैं लेकिन बड़ी विडंबना है कि उक्त वाहनों के लिए कोई भी व्यवस्थित स्टैंड नहीं है जिस कारण पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग में ये गाडियां यहां वहां खड़ी हुई नहर आती हैं और ट्रैफिक को बाधित करती हैं और इस कारण भी दुर्घटना होने की संभावना आये दिन बढ़ जाती है ।


नप के पास पार्किंग का नहीं है कोई स्थान न ही भविष्य के लिए कोई मास्टर प्लान


बिछिया लोकल प्रशासनिक बॉडी नगर परिषद है और नगर परिषद का गठन हुए भी 10 वर्षों से अधिक हो चुका है लेकिन नगर परिषद ने आज तक पूरे नगर में किसी प्रकार की कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है l नगर परिषद बिछिया के पास भविष्य के लिए भी कोई ठोस प्लान नहीं है कि बढ़ते वाहनों की संख्या के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था कैसे की जाएगी???


ओवरलोड और तेज़ रफ्तार वाहन से हर पल बना रहता है खतरा


बिछिया नगर के अंदर से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 निकला है और इस मार्ग में लगातार तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं और अधिकतम वाहन ओवरलोड रहते हैं । इन्हीं ओवरलोड वाहनों का नियंत्रण कभी भी बिगड़ जाता है और अनियंत्रित होकर ओवरलोड होने के कारण इन वाहनों में कंट्रोलिंग नही हो पाती या ब्रेक फेल जैसी स्थिति बन जाती है जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं ।



पांडुतला और चिल्फी आरटीओ बैरियर से कैसे निकल जाते हैं ओवरलोड वाहन? बड़ा सवाल ?


छत्तीसगढ़ राज्य के चिल्फी में आरटीओ बैरियर है और मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद रायपुर जबलपुर मार्ग में पांडुतला में आरटीओ बैरियर है इन दोनो आरटीओ बैरियर में ओवरलोडिंग, प्रदूषण और फिटनेस आदि संबंधी चेकिंग की जाती है लेकिन इसके बाद भी आखिर कैसे ये ओवरलोड अनफिट बड़े बड़े ट्राले और ट्रक वहां से आसानी से निकल कर आ जाते हैं ये भी एक गंभीर विषय है जिसकी जांच की जानी चाहिए । 


शराब पीकर वाहन चलाने वाले भी देते हैं हादसों को अंजाम- ढाबों में बिक रही अवैध शराब


जानकारी के अनुसार लगभग हर ढाबे में अवैध शराब का विक्रय हो रहा है और भारी वाहन के चालक  अक्सर ढाबों में रुक कर शराब का सेवन करते हैं इसके बाद गाड़ियों को बेलगाम रफ्तार से दौड़ते हैं जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो जाती है ।


नगर परिषद कब हटाएगा नगर का अतिक्रमण और जनमानस को कब मिलेगी राहत?


बिछिया नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य मार्ग में अतिक्रमण एक बड़ा गंभीर मसला है इसका हल पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से नगर परिषद नही निकाल पाई है । आमजन को सुविधाजनक फुटपाथ, पार्किंग और सुचारू रूप से आवागमन की व्यवस्था नगर परिषद ने अभी तक नही दी है और नगर परिषद अमला अतिक्रमण हटाने में भी सक्षम नजर नहीं आता है ।


सरकारी अस्पताल - थाना परिसर के सामने और पूरे फुटपाथ में लगती हैं सैकड़ों दुकानें


सरकारी अस्पताल से लेकर थाने और स्कूलों सहित पूरे फुटपाथ में नगर के इस छोर से लेकर उस छोर तक सैकड़ों दुकानें लगती हैं और इन्हीं अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों के कारण आमजन का चलना मुश्किल हो गया है।  


बैंक के सामने लगती है अनियंत्रित भीड


बिछिया के सभी मुख्य बैंक्स के सामने अत्यधिक संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी हो जाती है जिस कारण कई बार जाम के स्थिति बन जाती है और आवागमन बाधित हो जाता है। सभी बैंक किराए की बिल्डिंग में संचालित हैं और बिल्डिंग मालिकों द्वारा भी पार्किंग संबंधित कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है ।

No comments:

Post a Comment