दैनिक रेवांचल टाइम मंडला। नैनपुर नगर के वार्ड न 13 में स्थित रेलवे पूजा पांडाल में रामनवमी को लेकर विशेष पूजा अर्चन के दौरान जय श्रीराम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस क्रम में सैकड़ों की संख्या पर भक्त पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना किया। वही इस अवसर पर पूजा पांडाल परिसर को बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक तरीके से कृत्रिम एवं वास्तविक फूलों से सजाया गया था। रामनवमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेष में पूजा पांडाल पहुंचकर पूजा करते है।
गुरुवार दोपहर बारह बजे पूजा पांडाल में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,माता सीता,भ्राता लक्ष्मण, और पवन पुत्र भगवान हनुमान की विधिवत मूर्ति स्थापना की गई । आगे कार्यक्रम की जानकारी देता हुए समिति सदस्य ने बताया की आज शूक्रवार को श्री रामसीता विवाह उत्सव, 01 अप्रैल शनिवार को भरत यात्रा,श्री राम राज्याभिषेक एवम 02 अप्रैल रविवार को हवन,महाभोग वितरण, और ,शोभा यात्रा एवम मूर्ति विसर्जन किया जाएग। पूजा पांडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमर रहे है। यह कार्यकर्म मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम नवमी उत्सव समिति नैनपुर के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित कराया जाता है।
व्यापारी संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन
नगर के बस स्टैंड में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा संयोजक पीयूष खंडेलवाल ने बताया की हर वर्ष रामनवमी वाले दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें व्यापारी बंधु इकट्ठा होकर प्रसाद बांटते हैं। इस मौके पर रोहन चौरसिया, कल्लू यादव, पियूष खंडेलवाल,अखिलेश ठाकुर विशाल, शुभम चौरसिया, छोटे ठाकुर ,आशीष ठाकुर, अखिलेश ठाकुर ,राजा विश्वकर्मा ,सुंदरम साहू, मोनू ठाकुर एवं सभी राम भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment